जम्मू, जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके से पुलिस ने शनिवार को 2.5 करोड़ के जाली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में से चार कश्मीर तथा एक दिल्ली का रहने वाला है। यह सभी बठिंडी इलाके में एक किराए के कमरे पर ठहरे हुए थे। इनके पास से 2.5 करोड़ के जाली नोट मिले हैं। इसमें से पांच लाख के नोट असली हैं। पुलिस की विशेष टीम पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
