नई दिल्ली, तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद वहां भारत की ओर से भेजा गया एनडीआरफ का राहत एवं बचाव से जुड़ा अंतिम दस्ता भी भारत लौट आया है। भूकंप के बाद भारत ने तुरंत तुर्की की ओर मदद का हाथ बढ़ाया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को बताया कि इसके साथ ही तुर्किये में एनडीआरएफ का ऑपरेशन दोस्त के नाम से चलाया गया अभियान समाप्त हो गया है। भारत ने तुर्किये में मदद के लिए 151 जवानों और खोजी कुत्तों के दल भेजे थे। इन्होंने नूरदागी और अंटक्या में 35 कार्यक्षेत्रों में खोज, बचाव एवं राहत कार्य किया। एनडीआरएफ के प्रसायों से भूंकप के चलते मलबे में फंसी कई जाने बचाईं गईं।
साभार- हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
