नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय में अनुशासन को सख्ती से लागू करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक प्रॉक्टर रजनी अब्बी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया।
समिति में प्रॉक्टर रजनी अब्बी के अलावा प्रो. अजय कुमार सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, प्रो. संजय राय, प्रो. रमा, प्रो. दिनेश खट्टर और गजे सिंह शामिल हैं। समिति 30 जनवरी, सोमवार तक कुलपति के समक्ष अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। यह सात सदस्यीय समिति विशेष रूप से 27 जनवरी की घटना की जांच कर सकती है जो डीयू के कला संकाय के बाहर घटित हुई थी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन और भारतीय छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने का प्रयास किया था।
साभार- हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
