गोपेश्वर, चमोली जिले के जोशीमठ भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि बीकेटीसी के अध्यक्ष ने सोमवार को जोशीमठ नगर पालिका सभागार में अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा की।
सीएम के विशेष प्रतिनिधि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने राहत कार्यों में लगे सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाए। प्रभावितों के मन में जो भी शंका है, उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा और शीतकालीन पर्यटन हमारे प्रदेश की रीड है। पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड को लेकर पूरे देश में जो वातावरण बना है, उससे हमारे प्रदेश के लोगों की आर्थिकी प्रभावित हो रही है। हम सब को मिलकर इस वातावरण को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार जोशीमठ में आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। सरकार की ओर से प्रभावित लोगों के हितों को ध्यान रखते हुए पुनर्वास के लिए भी आदर्श से आदर्श व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने जोशीमठ में संचालित राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण अभी तक 863 भवनों को चिह्नित किया गया है, जिनमें दरारें मिली हैं। इसमें से 181 भवन असुरक्षित जोन में है। आपदा प्रभावित 275 परिवारों के 925 सदस्यों को सुरक्षा के दृष्टिगत राहत शिविरों में रुकवाया गया है। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान तक राहत शिविरों में 826 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। शीतलहर को देखते हुए राहत शिविरों में प्रभावितों के लिए हीटर, गरम कपड़े, कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों एवं राहत शिविरों के आसपास 20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रभावित परिवारों के तीक्ष्ण एवं पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों, विशेष पुनर्वास पैकेज की अग्रिम धनराशि, सामान ढुलाई और तात्कालिक आवश्यकताओं को एकमुश्त विशेष ग्रांट और घरेलू सामग्री क्रय के लिए 552 प्रभावितों को 371.27 लाख की राहत धनराशि वितरित की जा चुकी है।
बैठक में सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित राहत व्यवस्थाओं से जुडे समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
साभार- हिस