चंडीगढ़, बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह बांग्लादेशी नागरिक बिना वीजा के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाने के प्रयास में था, लेकिन जब बिना वीजा के उसे जाने से रोका गया तो वह कंटीली तारों को पार कर पाकिस्तान जाना चाहता था।
बीएसएफ के अनुसार पकड़े गए बांग्लादेशी की पहचान 62 वर्षीय मोहम्मद महमूद आलम के रूप में हुई है। उसे अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती बीओपी रोड़ेवाला से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल बीएसएफ ने मोहम्मद को पुलिस के हवाले कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसएफ ने मोहम्मद से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने परिवार के पास जाना चाहता है।
बीएसएफ को दिए बयान में मोहम्मद ने बताया कि भारत आने के बाद उसे एक एजेंट मिला था, जिसने उससे पैसे लिए और अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने के लिए कहा। उसके कहे अनुसार दो दिन पहले वह अटारी बॉर्डर भी पहुंचा था, लेकिन उसके पासपोर्ट पर पाकिस्तानी वीजा ना होने के कारण कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे वापस भेज दिया।
साभार-हिस