Home / National / पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड ने दिखाए तेवर, कोहरे ने भी चढ़ाई त्यौरियां

पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड ने दिखाए तेवर, कोहरे ने भी चढ़ाई त्यौरियां

नई दिल्ली, पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। पहाड़ हों या मैदान, हर जगह लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मैदानी इलाकों के लिए अगले दो दिनों तक शीतलहर की भविष्यवाणी जारी की है। सिलसिलेवार जानते हैं कि किस प्रदेश के लिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़।

दिल्ली –
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 13-14 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री के आसपास बना हुआ है। यह सामान्य से लगभग 2-3 डिग्री कम माना जा रहा है। दिल्ली के आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार का कहना है कि राजधानी में अगले दो दिन तक शीत लहर चलने का अनुमान है, जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जाहिर है कि दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिनों तक यूं ही सर्दी का सितम झेलना पड़ सकता है।

पंजाब -हरियाणा –
शीत लहर के चलते पंजाब और हरियाणा के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक इन सूबों में भी शीत लहर जारी रहने की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है। हालांकि, उसके बाद तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में छह डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 3.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में छह डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 7.7 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जमा राजस्थान का माउंट आबू –
राजस्थान का माउंट आबू सूबे में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। बीती रात यहां न्यूनतम तापमान के गिरने के चलते गाड़ियों के शीशे और मैदानों में बर्फ की परत जम गई। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कारों के शीशों और छत के अलावा मैदानों में भी बर्फ की परत जमी दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले कुछ दिनों में गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है। गौरतलब है कि माउंट आबू राजस्थान फेमस हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बढ़ी गलन –

उच्च पर्वतीय इलाकों पर जारी बर्फबारी और बारिश ने यहां के लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। यहां ठंड के साथ-साथ गलन भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभाग का मानना है कि अगले 4-5 दिनों में पहाड़ों में पारा और भी नीचे जा सकता है।

जम्मू कश्मीर –
सोमवार को बादल छाए रहने और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना के बीच कश्मीर घाटी में सोमवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच जम्मू कश्मीर में धुंध व कोहरे के कहर के बीच जम्मू संभाग के ज्यादातर इलाके प्रभावित हैं। सुबह और रात के समय लोगों खासकर वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज से रुक-रुक कर हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 26 से 30 दिसंबर तक आम तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है। 29 और 30 दिसंबर के दौरान उत्तर, उत्तर-पश्चिमी और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में छिटपुट स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी की उम्मीद है। इसी बीच श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सफदरजंग अस्पताल में वर्चुअल क्लिनिकल एनाटॉमी प्रयोगशाला का उद्घघाटन

नई दिल्ली। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी)और सफदरजंग अस्पताल में सोमवार को अत्याधुनिक वर्चुअल क्लिनिकल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *