नई दिल्ली,केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, डॉ भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को कहा कि संचारी और गैर-संचारी रोगों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना अनिवार्य है। कोलकाता में डायरिया रोग और पोषण पर 16वें एशियाई सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज ने केवल हैजा और टाइफाइड की महामारी की रोकथाम पर काम किया है बल्कि टीके की पहल के विभिन्न आयाम पर भी काफी काम किया है।
डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि कोरोना महामारी ने पिछले ढाई वर्षों से विश्व स्तर पर चल रहे कई सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हम अपने सभी नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है उसे विश्व स्तर पर पहचान मिली है।
उन्होंने डिजिटल इंडिया पहल के तहत ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली, अस्पताल प्रबंधन के लिए ई-अस्पताल, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन एप जैसी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस सम्मेलन में भारत सहित अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, अफ्रीकी देशों, अमेरिका, यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
साभार-हिस