नई दिल्ली, युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ हाथ मिलाया है। आज़ादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले संस्कृति मंत्रालय ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के सहयोग से युवाओं को परामर्श देने की योजना तैयार की है। इस योजना की शुरुआत 26 अक्टूबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में श्री श्री रविशंकर द्वारा शुरू की गई।
संस्कृति मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों को प्रशिक्षकों के रूप में जनता के बीच भेजा जाएगा। विशेष रूप से युवाओं के बीच उन्हें बेहतर जीवन जीने की कला सिखाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक जाएंगे। यह योजना युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं भविष्य बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना को विभिन्न चरणों में लागू किया जाएगा। यह योजना भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा समर्थित है और इसका समापन 2023 के स्वतंत्रता दिवस पर होगा।
साभार-हिस