Home / National / यूपी के फतेहपुर में मालगाड़ी बेपटरी, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

यूपी के फतेहपुर में मालगाड़ी बेपटरी, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित

कानपुर, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रमवां स्टेशन के पास रविवार को खाली मालगाड़ी के 29 डिब्बे बेपटरी हो गए। इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया है। कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा है। सूचना मिलते ही तकनीकी टीम के साथ प्रमुख विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मरम्मत कार्य जारी है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रविवार को कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के निकट रमवां स्टेशन यार्ड में दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की दिशा में जा रही मालगाड़ी के खाली 29 डिब्बे बेपटरी हो गए। इसकी वजह मार्ग में लगभग 20 ट्रेनें फंसी हैं। इसमें से गाड़ी संख्या 15004 को खागा में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 15003 आज प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना और गाड़ी संख्या 22436 वंदेभारत को डीएफसी मार्ग से निकाल कर प्रयागराज के रास्ते ले जाया जाएगा। रेस्टरेशन कार्य प्रगति पर है। मंडल रेल प्रबंधक समेत प्रमुख विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। प्रयागराज 0532- 2408128, 2407353, 2408149, कानपुर 0512-2323015, 3016, 3018, टूंडला 05612-220338, 220339, 220337, 42807, अलीगढ़ 9411212083, फतेहपुर 05180-222025, 026, 222436, इटावा 8279796658, मिर्जापुर 0542-20095, 0096, 0097, चुनार 05443-222137, 222487, 9794845048 एवं नैनी 0532-2697252 पर संपर्क कर सकते हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग पर किया पलटवार, टिप्पणी को बताया निराशाजनक और तथ्यात्मक रूप से गलत

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को फेसबुक के संस्थापक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *