देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री ने कहा है कि सूर्य ग्रहण के दौरान चार धाम मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सूर्य ग्रहण पर 25 अक्टूबर 2022 को 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जायेगा। इसलिए प्रात: 4 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण से ठीक पहले चार धाम मंदिर बंद हो जायेंगे। 25 अक्टूबर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। इसलिए ग्रहणकाल तक चारों धाम सहित सभी छोटे बड़े मंदिर बंद रहेंगे।
महाराज ने बताया कि ग्रहण समाप्ति पश्चात मंदिरों में साफ सफाई कार्य होगी। इसके बाद सायंकाल अभिषेक, शयन पूजा और आरती संपन्न होंगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को दर्शनों की इजाजत नहीं होगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
