Home / National / रक्षा मंत्री राजनाथ ने मंगोलियाई राष्ट्रपति से की मुलाकात, रणनीतिक संबंध और मजबूत होंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ ने मंगोलियाई राष्ट्रपति से की मुलाकात, रणनीतिक संबंध और मजबूत होंगे

  •  रक्षा मंत्री सैखानबयार से भी मुलाकात में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर गहन विचार-विमर्श किया

  •  जापान के साथ आठ सितंबर को होने वाली ‘टू प्लस टू’ वार्ता में शामिल होंगे राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख सहित देश के उच्च नेतृत्व के साथ मुलाकात की। इस वार्ता में दोनों देशों के बहुआयामी रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। मंगोलिया से रक्षा मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे। वह आठ और नौ सितंबर को जापान में होंगे। रक्षा मंत्री जापान के साथ ‘टू प्लस टू’ प्रारूप में आठ सितंबर को होने वाली वार्ता में शामिल होंगे।

राजनाथ सिंह सोमवार से मंगोलिया तथा जापान की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा का मकसद क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और वैश्विक भू-राजनीति में उथल-पुथल के बीच दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक एवं रक्षा संबंधों का विस्तार करना है। वह सात सितंबर तक मंगोलिया की यात्रा पर रहने के दौरान भारत से रक्षा सहयोग को और गति देने पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। मंगोलिया की यह यात्रा किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री की पहली है जो दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सामरिक साझेदारी को मजबूत बनाएगी।
मंगोलियाई राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख से मुलाकात को राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके ‘बेहतरीन’ बताया। उन्होंने यह भी याद किया कि इससे पहले राष्ट्रपति से 2018 में तब मुलाकात हुई थी, जब वह देश के प्रधानमंत्री थे। हम मंगोलिया के साथ अपनी बहुआयामी सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। रक्षा मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मंगोलिया के स्टेट ग्रेट खुराल (संसद) के अध्यक्ष जी. जानदनशतार के साथ बातचीत कर अच्छा लगा। बौद्ध धर्म की हमारी साझा विरासत को बढ़ावा देने और उसका विस्तार करने के लिए उनके निरंतर समर्थन की मैं सराहना करता हूं।’’

इससे पहले राजनाथ सिंह ने मंगोलिया के रक्षा मंत्री सैखानबयार से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मंगोलिया के रक्षा मंत्री सैखानबयार के साथ आज रचनात्मक बातचीत की। हमने भारत-मंगोलिया रक्षा सहयोग को और गति देने पर गहन विचार-विमर्श किया।’’ उलानबटोर में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मंगोलिया की पहली यात्रा के दौरान उन्हें सलामी गारद दिया गया। रक्षा सहयोग को बढ़ाने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मंगोलिया के रक्षा मंत्री जनरल सैखानबयार के साथ उन्होंने व्यापक स्तर पर चर्चा की।’’
रक्षा मंत्री सिंह की मंगोलिया यात्रा की घोषणा करते हुए रविवार को भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों लोकतांत्रिक देशों के क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने को लेकर साझा हित हैं।’’ मंत्रालय के अनुसार भारत और मंगोलिया रणनीतिक साझेदारी और रक्षा संबंध साझा करते हैं, जो दोनों देशों के बीच संबंधों का अहम आधार है। दोनों देशों के बीच व्यापक संपर्क से लेकर संयुक्त कार्य समूह की बैठक, सैन्य का आदान-प्रदान और द्विपक्षीय अभ्यास में शामिल करने के साथ पिछले कुछ समय से विस्तार हो रहा है। मंगोलिया से रक्षा मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आठ और नौ सितंबर को जापान में होंगे और जापान के साथ आठ सितंबर को होने वाली ‘टू प्लस टू’ प्रारूप में वार्ता में शामिल होंगे। वार्ता में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी टोक्यो जाएंगे। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पांच माह पहले भारत की यात्रा पर आये थे जिसके बाद अब यह वार्ता हो रही है। इसमें दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम पर गौर करने और रक्षा एवं सुरक्षा के मुद्दों पर मंथन करने के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *