श्रीनगर, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 140 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें 36 आतंकी विदेशी जबकि 104 स्थानीय आतंकी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों, आम लोगों या फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।
श्रीनगर में एक प्रेस वार्ता में एडीजीपी कश्मीर ने एक बार फिर परिजनों से अपील की कि वे अपने बच्चों को गुमराह होने से बचाएं। उन्होंने आतंक की राह पर निकले युवाओं से भी हथियार छोड़कर फिर से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि आत्मसमर्पण करने वाले युवाओं को समाज में बेहतर जीवन जीने लायक बनाने के लिए प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उनके इस प्रयास को सफल बनाने के लिए एडीजीपी ने आतंकियों के माता-पिता से भी सहयोग करने को कहा।
एडीजीपी ने कहा कि जब तक कश्मीर में एक भी आतंकी जीवित है, उनका आतंक विरोधी अभियान जारी रहेगा।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
