मुंबई, “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों से लेकर राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों और स्कूल-कॉलेजों में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विपक्ष के नेता अजीत पवार सहित मंत्री और विधानसभा के सदस्यों ने अपनी सीट पर खड़े होकर राष्ट्रगान का गायन किया। इसके साथ ही मंत्रालय में भी मुख्यद्वार और त्रिमूर्ति प्रांगण में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इसी तरह बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), पुलिस आयुक्तालय, स्कूल-कॉलेजों में भी राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य में सांस्कृतिक मामलों के विभाग के माध्यम से “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में 9 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके तहत राज्य सरकार ने प्रदेशभर आज पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रगान का सामूहिक गायन का आयोजन किया। महाराष्ट्र सरकार के पिछले सप्ताह जारी आदेश में कहा गया था कि राज्य सरकार के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सभी लोगों के लिए इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य है। सभी नागरिकों से भी इस गायन में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है।
साभार -हिस