नई दिल्ली,नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को भारतीय विमानन कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक कर उनसे उड़ानों से जुड़े सुरक्षा निरीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया।
सूत्रों के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्री ने उड़ान सुरक्षा मानदंडों की समीक्षा के लिए एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों के साथ आमने-सामने की बैठक की अध्यक्षता की। प्रत्येक एयरलाइन को सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए सभी स्तरों पर कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इससे पहले सिंधिया ने रविवार को अपने मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। पिछले कुछ सप्ताह में भारतीय कंपनियों की उड़ान सेवाओं में आई गड़बड़ियों को देखते हुए सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई थी।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सिंधिया ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता ना हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यह बैठक करीब 2 घंटे चली।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत की कुछ विमानन कंपनियों की उड़ानों में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते उनकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी है। रविवार को ही दो अलग-अलग उड़ानों में गड़बड़ियां देखने को मिली। शारजाह से हैदराबाद जा रही इंडिगो की उड़ान को गड़बड़ी के चलते कराची उतारना पड़ा। वहीं शनिवार को एयर इंडिया की कालीकट से दुबई की उड़ान को जलने की बदबू आने पर मस्कट ले जाना पड़ा था।
साभार -हिस