-
कोर्ट के आदेश पर तीन दिन के रिमांड पर लेकर जिग्नेश से पूछताछ कर रही है पुलिस
कोकराझार (असम), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को कोर्ट के आदेश पर कोकराझार पुलिस को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है। इसी बीच जिग्नेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले अरूप कुमार ने पत्रकार वार्ता कर अपना मंतव्य रखा।
शुक्रवार को जिग्नेश मेवाणी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने वाले बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के कार्यकारी सदस्य अरूप कुमार दे ने पत्रकारों से वार्ता की। कोकराझार जिले शहर के भवानीपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को अरूप ने बताया कि मैं लंबे समय से सोशल मीडिया पर नजर रख रहा था। इसी बीच गुजरात के बड़गाम के विधायक जिग्नेस मेवाणी ने ट्विटर पर दुनिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के संबंध में किये गए विवादित पोस्ट पर मेरी नजर पड़ी। इस कृत्य को मैं बर्दाश्त नहीं कर सका, जिसके चलते मैंने कोकराझार पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज करायी।
उन्होंने इस संबंध में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिए जा रहे बयानों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई विधायक या व्यक्ति प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी न कर सके, इसके लिए जिग्नेश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में बुधवार की मध्य रात्रि को कोकराझार पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गुजरात से गिरफ्तार कर हवाई मार्ग से गुवाहाटी लाया गया था। जहां से उन्हें कोकराझार ले जाया गया। रात को ही न्यायाधीश के समक्ष पेश कर पुलिस ने मेवाणी को पेश किया। कोर्ट ने मेवाणी को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मेवाणी से पूछताछ कर रही है।
साभार-हिस