कटक। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक शाखा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी बंपर दीपावली मेला का आयोजन किया गया है। यह मेला 17 अक्टूबर 2021 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मारवाड़ी क्लब, मानिकघोष बजार में लगेगा। सामने दिपावली के त्यौहार को देखते हुए मेले में महिलाओं के लिए डिजाइनर पोशाकें, पर्स, चप्पल, घर के सजावट का सामान चद्दर, टावल बैगरह, रंग बिरंगी मोमबत्तियां एवं दीपक, प्रियजनों के लिए उपहार, विशेष अवसरों के लिए आकर्षक गहनें, लड्डू गोपाल के पोशाक एवं गहनों के साथ गेम्स और ढेर सारे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगेंगे। कोलकात्ता, भुवनेश्वर, खुर्दा, जटनी, बालेश्वर आदि जगहों से महिलाएं इस मेले में अपना स्टॉल लगाती हैं। महिला सशक्तिकरण एवं गृह उद्योग को बढ़ावा देने, जो महिलाएं घर में छोटे छोटे उद्योगों के द्वारा व्यापार करती हैं, उनको अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी एक पहचान बनाने के लिए मारवाड़ी महिला समिति उन सभी को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा करती है। इस मेले के द्वारा उनके सामानों की, उनके द्वारा किए गए कार्यों की पहचान बनती है। साथ ही आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अनुभव भी प्राप्त होता है। ऐसे आयोजन में महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे व्यवसाय के क्षेत्र में महिलाओं को काफी जानकारियां प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है। यह सारी जानकारी कटक शाखा की अध्यक्षा रमा बजाज नें दी। उन्होंने उम्मीद जताई की इस साल इस मेले में काफी सारे स्टाल लगेंगे।
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …