Home / National / राकेश अस्थाना को दिल्ली का सीपी बनाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राकेश अस्थाना को दिल्ली का सीपी बनाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली,दिल्ली हाई कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

23 सितंबर को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील बीएस बग्गा ने कहा था कि सेवा विस्तार के लिए जो प्रावधान है, उसके तहत अस्थाना नहीं आते हैं। जब बग्गा प्रावधान बता रहे थे तब चीफ जस्टिस ने उन्हें रोकते हुए कहा था कि आपने ये सब कुछ वरिष्ठ वकील से कॉपी किया है, जो अभी कतार में हैं। आप कॉपी करो तो पांच फीसदी होनी चाहिए सब कॉपी नहीं कर सकते हैं। इसका बग्गा ने खंडन किया और सेवा विस्तार का प्रावधान बताने लगे। तब कोर्ट ने बग्गा से पूछा था कि सुपर टाइम स्केल क्या है। इस पर वकील प्रशांत भूषण ने कहा था कि साठ साल। तब कोर्ट ने भूषण को जवाब देने से रोकते हुए कहा था कि उन्हें जवाब देने दीजिए, उन्होंने आपसे कॉपी किया है। कोर्ट ने बग्गा को चेतावनी दी कि आपकी याचिका जुर्माने के साथ खारिज की जा सकती है।

16 सितंबर को केंद्र सरकार ने इस मामले पर अपना जवाब दाखिल किया था। जवाब में केंद्र ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति का बचाव किया था। राकेश अस्थाना ने भी अपने जवाब में कहा था कि कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन नामक एनजीओ उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं। पिछले 1 सितंबर को कोर्ट ने केंद्र सरकार और राकेश अस्थाना को नोटिस जारी किया था। सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने जो याचिका दायर किया है उसी का कट एंड पेस्ट कर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। तब कोर्ट ने कहा था कि कई लोग आपकी याचिकाओं की कॉपी करते हैं, इसमें नया क्या है। आपकी मांग क्या है। तब भूषण ने कहा था कि हम इस याचिका में हस्तक्षेप करना चाहते हैं।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण के रास्ते पर हैं। ये एक खतरनाक बात है। याचिकाकर्ताओं को किसी की नियुक्ति को चुनौती देने की क्या जरूरत है। उन्हें इसकी प्रेरणा कहां से मिलती है। कोर्ट को उस अधिकारी को भी सुनना चाहिए जिसकी नियुक्ति को चुनौती दी गई है। मेहता ने कहा था की प्रशांत भूषण ने याचिका की कॉपी मीडिया को शेयर की, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने वहां से ले लिया होगा। प्रशांत भूषण ने कहा था कि जैसे ही मीडिया को याचिका दाखिल होने के बारे में पता चलता है वे हमसे मांगते हैं और मैं मीडियाकर्मियों को याचिका की कॉपी दे देता हूं। उसके बाद कोर्ट ने प्रशांत भूषण की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।

24 अगस्त सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा था कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्ति को चुनौती दी है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टालने का आदेश दिया था। 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण की याचिका पर सुनवाई से मना किया था और दिल्ली हाई कोर्ट को निर्देश दिया था कि वे दो हफ्ते में उसका निपटारा करें। सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को हाईकोर्ट में अपनी बात रखने का निर्देश दिया था।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग पर किया पलटवार, टिप्पणी को बताया निराशाजनक और तथ्यात्मक रूप से गलत

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को फेसबुक के संस्थापक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *