नई दिल्ली, गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल चुने गए हैं। मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया है। पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र भाई पटेल राज्य की घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह रुपाणी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बतौर पर्यवेक्षक गांधीनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत राज्य भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया।
साभार-हिस