भुवनेश्वर. केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के सरकारी आवास में आकर बातचीत की. इस दौरान दोनों मंत्रियों में ओडिशा में क्रियान्वयन की जा रहीं पेट्रोलियम व गैस परियोजनाओं की प्रगति व आगामी दिनों में हाथ में ली जाने वाली परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान ओडिशा में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैंस से जुड़ी परियोजनाओं की त्वरित प्रगति, विशेष कर पेट्रोकेमिकल, सिटी गैस वितरण, इथानाल, एलपीजी, पाइपलाइन, एक्सप्लोरेशन आदि क्षेत्रों में हो रही प्रगति को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह बैठक काफी सफल रही.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि सही समय पर इंधन के क्षेत्र में परियोजनाओं का क्रियान्वयन किये जाने पर ओडिशा पूर्वी भारत का ऊर्जा प्रवेश पथ बन सकेगा तथा प्रधानमंत्री मोदी की पूर्वोदय का सपना साकार हो सकेगा.