भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक सौ साल के मरीज ने कोरोना को मात दी है. सौ वर्षीय यह वृद्ध स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर लौट लाये हैं. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से राज्य में जारी किये जा रहे कोरोना के आंकड़े 50 से उपर रह रहे हैं. इससे लोगों ने एक निराशा भी देखने को मिल रही है. इसी बीच सौ साल के इस मरीज ने कोरोना को मात देकर लोगों के बीच एक उत्साह का माहौल भी कायम कर दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि भुवनेश्वर के झारपाड़ा इलाके के रहने वाले वृंदावन सामल मंगलवार को अस्पताल से घर चले गए और उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें दिए गए उपचार की प्रशंसा की है. उनके पोते आलोक सामल ने मीडिया से कहा कि हम डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मेरे दादा की देखभाल की. उन्होंने कहा कि नर्सों ने मरीज को अपने हाथों से खाना खिलाया. उनकी सेवा की बदौलत आज दादा जी कोरोना को मात देकर घर लौट आये हैं.
सामल को 26 जुलाई को कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसके बाद गंभीर हालत में सम कोविद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पाया कि उसे निमोनिया हो गया है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. एक डॉक्टर ने कहा कि ऐसे बूढ़े व्यक्ति का इलाज करना एक चुनौती थी, जिसकी किडनी में सिस्ट था, लेकिन हमने वह किया जो हम कर सकते थे.अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि सामल पहले सौ वर्षीय पुरुष हैं, जिनका इलाज कोविद अस्पताल में हुआ था और वे महामारी के खिलाफ लड़ाई में विजयी हुए.