हरारे,जिम्बाब्वे में भीषण विमान हादसे में एक भारतीय उद्योगपति व उनके बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गयी। खनन कंपनी के मालिक हरपाल सिंह रंधावा का निजी विमान तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटना का शिकार हुआ।
भारतीय उद्योगपति हरपाल सिंह रंधावा की कंपनी रियोजिम जिंबाब्वे में सोने, कोयले का खनन करती है। साथ ही कंपनी में निकल और तांबे जैसी धातुओं की रिफाइनिंग का भी काम होता है। रंधावा चार अरब डॉलर वाली इक्विटी फर्म जेम होल्डिंग के संस्थापक भी हैं। सिंगल इंजन वाले इस विमान का स्वामित्व कंपनी रियोजिम के पास है। यह विमान राजधानी हरारे से मुरोवा हीरे की खदान जा रहा था। इसी दौरान जिंबाब्वे के दक्षिणी पश्चिमी इलाके माशावा में स्थित एक हीरा खदान के पास तकनीकी खराबी के चलते एक इंजन वाले सेसेना 206 एयरक्राफ्ट में हवा में ही विस्फोट हो गया।
भारतीय उद्योगपति रंधावा कंपनी के निजी विमान पर अपने बेटे व चार अन्य लोगों के साथ सवार थे। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गयी। विमान हादसे में मरने वालों में हरपाल सिंह रंधावा, उनका बेटा और चार अन्य लोग शामिल हैं। रंधावा की कंपनी ने बयान जारी कर हरपाल सिंह रंधावा की मौत की पुष्टि की है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
