इण्डो एशियन टाइम्स, काठमांडू,
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात के दौरान संसद में जारी गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी। ओली की सीपीएन (यूएमएल) प्रतिनिधि सभा में मुख्य विपक्षी दल है।
प्रचंड और ओली की मुलाकात के दौरान नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा भी मौजूद रहे। नेपाली कांग्रेस प्रचंड के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख घटक दल है। बैठक की जानकारी नेपाली कांग्रेस के नेता रमेश लेखक ने दी।
प्रधानमंत्री प्रचंड ने पिछले दिनों भारतीय कारोबारी सरदार प्रीतम सिंह पर लिखी एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा था कि सिंह ने उनको प्रधानमंत्री बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके लिए वह कई बार भारत भी गए थे। प्रचंड के इस बयान के बाद सीपीएन (यूएमएल) ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए पांच जुलाई से संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी थी। अब दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद संसद में जारी गतिरोध थमने के आसार हैं।
Posted by: Desk, Indo Asian Times