Home / Sports / राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता बांसवाड़ा में 3 मार्च से

राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता बांसवाड़ा में 3 मार्च से

बांसवाड़ा गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 मार्च तक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आयोजित होगा, जिसमें देश भर के करीब 16 विश्वविद्यालयों की टीमें शामिल होंगी।

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के कुलपति प्रोफेसर इंद्रवर्धन त्रिवेदी ने बताया कि देश के चार जॉन की करीब 16 टीमें जिसमें पश्चिम बंगाल से लेकर तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश ,पुणे, मुंबई, शिमला, कर्नाटक आदि राज्यों की महिला कबड्डी टीम में शामिल होंगी। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु, महात्मा गांधी कृषि विद्यापीठ वाराणसी, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्दवान वेस्ट बंगाल हेमचंद यादव सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी पुणे भारती विद्यालय पुणे एसएनडीटी यूनिवर्सिटी मुंबई आरटीएम नागपुर यूनिवर्सिटी नागपुर बैंगलोर यूनिवर्सिटी, मदर टेरेसा वूमेन यूनिवर्सिटी तमिलनाडु अलगप्पा विश्वविद्यालय, भारथिअर विश्वविद्यालय, द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बुरडवान की महिला कबड्डी टीमें शामिल होंगी।
यह प्रतियोगिताएं बांसवाड़ा मुख्यालय पर खेल स्टेडियम पर 3 से 6 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से महिला कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कुलपति प्रोफेसर इंद्रवर्धन त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता युक्त खेल कबड्डी में प्रयुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाएगा और इस प्रतियोगिता से महिला कबड्डी को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा ।

साथ ही उन्होंने बताया कि देश भर से आने वाली महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हो रही खिलाड़ियों को वागड़ की संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहर से भी रूबरू कराने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि वागड़ की जनजाति संस्कृति को देश में ख्याति मिल सके।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार बांसवाड़ा जिले में हो रहा है, जो सुदूर जनजाति क्षेत्र में है, इससे भी बांसवाड़ा को एक नई पहचान मिलने की संभावना है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

आईपीएल 2024: सीएसके के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना श्रीलंका लौटे

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *