Home / Odisha / साइबर ठग ने टेंट व्यवासायी को लगाया लाख रूपए का चूना

साइबर ठग ने टेंट व्यवासायी को लगाया लाख रूपए का चूना

  •  टाउन थाना में मामला दर्ज

संबलपुर। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद साइबर अपराधी किसी न किसी तरह लोगों को गुमराह करने की जिंद नहीं छोड़ रहे हैं। शहर के एक और व्यक्ति को ऐसे ही एक साइबर ठग ने लगभग एक लाख रूपए का चूना लगा दिया है। पीडि़त व्यवसायी का नाम बबलू दास बताया गया है तथा वह नंदपाड़ा का रहनेवाला है। बबलू की शिकायत पर टाउन पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बबलू दास ने नंदपाड़ा में एक टेंट का दुकान दे रखा है। दो दिन पहले एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और अपने आप को सेना का सेवानिवृत अधिकारी बताया। आगे उसने कहा कि उन्हें संबलपुर में एक कार्यक्रम करना है, इसलिए टेंट की सामग्री की आवश्यकता है। बबलू उसकी बातों में आ गया और पचास रूपए एडवांस देने की बात उससे कह डाला। फोन करनेवाला इसपर राजी हो गया और बबलू से उसका एकाउंट नंबर लेकर पहले दस रूपए भेजा। इसके बाद उसने पुन: बबलू को फोन किया और कहा कि दस रूपया मिला की नहीं, बबलू जब कहा कि रूपया मिल गया तो उसने बबलू से उसके बैंक का सारा डिटेल और पासवर्ड ले लिया। इसके बाद दो दिन चरणों में उसने बबलू के एकाउंट से 99 हजार 990 रूपया पार कर गया। जब बबलू के मोबाइल पर दनादन मैसेज आने लगा तो वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उसने तत्काल टाउन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दिया। टाउन पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े होंगे सुरक्षा के प्रावधान

तैनात की जाएंगी सीएपीएफ की 165 कंपनियां भुवनेश्वर। ओडिशा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *