Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से 15 संक्रमितों की मौत

ओडिशा में कोरोना से 15 संक्रमितों की मौत

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 15 संक्रमितों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1575 हो गयी है. सर्वाधिक तीन संक्रमितों की मौत सुंदरगढ़ जिले में हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.

बालेश्वर जिले में एक 96 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप, बीपीएच और सीओपीडी से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. गजपति जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. गजपति जिले में एक 74 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. जाजपुर जिले की 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है. केंद्रापड़ा जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. कोरापुट जिले में 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. मयूरभंज जिले में एक  37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस, हाइपरटेंशन, सीकेडी मेनटेनेंस हेमो डायलिसिस से भी पीड़ित था. संबलपुर जिले में 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. संबलपुर जिले में ही एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. सोनपुर जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. इसी जिले की 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. सुंदरगढ़ जिले में 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित था. एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में ही एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *