Home / Odisha / संबलपुर -आइसोलेशन वार्ड में तीन एवं कोविद सेंटर दो संक्रमितों की मौत

संबलपुर -आइसोलेशन वार्ड में तीन एवं कोविद सेंटर दो संक्रमितों की मौत

  • शुक्रवार को पुन: 126 नए मामले आए सामने

संबलपुर. कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. गुरूवार की रात तक संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमित और पांच मरीजों की मौत हो गई है. उसमें वीर सुरेन्द्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के आइसोलेशन वार्ड में तीन एवं संबलपुर कोविद सेंटर में दो मरीजों की मौत की खबर मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, विमसार के आइसोलेशन वार्ड में मृत व्यक्तियों में बलांगीर की एक पचास वर्षीय महिला, बरगढ़ का 68 वर्षीय पुरूष एवं हीराकुद का 60 वर्षीय पुरूष शामिल है. इसी प्रकार संबलपुर कोविद सेंटर में मृत लोगों में संबलपुर शहर का एक 74 वर्षीय वृद्ध एवं एक 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं. जिला प्रशासन की ओर से उन सभी मृतकों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शुक्रवार को संबलपुर जिला में पुन: 126 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी के साथ संबलपुर जिला में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 181 पर पहुंच गई है. अच्छी खबर यह है कि उनमें से 5 हजार लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *