संबलपुर। प्रेम अंधा होता है। यह कहावत तो बहुत सुना होगा आपने। किन्तु प्रेमी के प्रेम में फंसकर अपने ही पति की कुटाई कर दी, यह यदाकदा ही देखने एवं सुनने को मिलता है। ऐसी ही एक घटना संबलपुर शहर के सोनापाली इलाके में घटित हुई है। प्रेमी के साथ प्रेमालाप में बाधा पैदा करने के कारण एक पति की इतनी पिटाई की गई कि उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। जब चार दिन बाद पति को होश आया तो उसने धनुपाली थाना में लिखित मामला दर्ज कराया। पीड़ित पति ने पुलिस को सौंपे अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ माह से उसकी पत्नी का मुहल्ले के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध बन गया। उसने पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया, किन्तु विफल रहा। अंतत: पत्नी ने अपने प्रेमी को खुलेआम घर बुलाना आरंभ कर दिया। पति को यह कदापि पसंद नहीं आया। जब उसका विरोध बढ़ा तो पत्नी एवं उसके प्रेमी ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद पति को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस घटना को लेकर चुटकी लेते दिखाई पड़ रहे हैं।
Check Also
चक्रवात ‘मॉनथा’ को मुख्यमंत्री मोहन माझी ने की तैयारियों की समीक्षा
सरकार का लक्ष्य ‘शून्य जनहानि’ भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
