Home / Odisha / पुरी स्वर्गद्वार में बाहरी शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक

पुरी स्वर्गद्वार में बाहरी शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक

  • महोदधि में अस्थियों के विसर्जन  करने पर रोक

  • जिलाधिकारी ने की घोषणा, लोगों से सहयोग की अपील

  • सभी कार्यालयों में 15 दिनों तक लोगों का प्रवेश पर रोक

पुरी. जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां स्थित स्वर्गद्वार में पुरी के बाहर के शवों के अंतिम संस्कार और महोदधि में अस्थियों के विसर्जन  करने पर रोक लगा दी गयी है. आज विधायक विष्णु दास के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने एक वीडियो जारी कर मीडिया को स्वर्गद्वार में पावंदी लगाने की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां की आध्यात्मिक मान्यता को देखते हुए राज्य से और ओडिशा के बाहर के लोग यहां शवों का अंतिम संस्कार और महोदधि में अस्थि विर्सजन करने आते हैं. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पावंदी लगाने का निर्णय लिया जा रहा है.

कई मामलों में मृत व्यक्ति को पाजिटिव पाया गया है. ऐसी स्थिति में यह तय करना मुश्किल है कि कौन व्यक्ति पाजिटिव है या कौन नहीं. इसलिए पुरी के लोगों की सुरक्षा के लिए, आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम यह कठोर निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिस्थिति सामान्य होने तक पुरी जिला से बाहर के लोगों के लिए यहां अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन की अनुमति नहीं जायेगी.

सामान्य स्थित होने के बाद आप यह सब कर सकते हैं. फिलहाल इसकी अनुमति नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि पुरी जिले में पहले से ही बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. साथ ही जिले से बाहर भी नहीं जाने की अनुमति है. अति आवश्यक सेवाओं को छूट दी जा रही है. जिलाधिकारी ने लोगों से सहयोग की अपील की है.

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार से संबंधित कार्यालयों में 15 दिनों तक आम लोगों का प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि बीडीओ, तहसीलदार और संबंधित अधिकारियों का नंबर जारी कर दिया गया है.

आप उस नंबर पर फोन कर सेवा लें. लोगों से लक्षण दिखने पर आशाकर्मियों और संबंधित हेल्पलाइन पर सूचित करने का आह्वान किया गया है. आप शर्म नहीं करें, यह आपके लिए और आपके परिवार के लिए नुकसान दायक हो सकता है. जिला अस्पताल में मामूली इलाज के लिए नहीं जायें. शादी को यदि संभव हो तो टाल दें. अन्यथा अनुमति लेकर आयोजन करें. लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील की गयी है.

मास्क जरूर पहनने. कोविद-19 के नियमों को लागू कराने के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे. जुर्माना लगाया जायेगा. दुकानें बंद करायी जा सकती हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े होंगे सुरक्षा के प्रावधान

तैनात की जाएंगी सीएपीएफ की 165 कंपनियां भुवनेश्वर। ओडिशा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *