Home / Odisha / मधुसूदन सिंगारी ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को दिया धन्यवाद

मधुसूदन सिंगारी ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को दिया धन्यवाद

  • सफल रथयात्रा आयोजन को लेकर सबके सहयोग के लिए आभार जताया

पुरी. भगवान श्री जगन्नाथ जी के श्री अंगलागी सेवायत व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मधुसूदन सिंगारी ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,  पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, एमएसएमई मंत्री प्रताप षाड़ंगी,  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र,  जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, गजपति महाराज दिव्य सिंह देव,  छतीसा नियोग नायक जनार्दन पाट जोशी महापात्र, केंद्रांचल डीआईजी आशीष सिंह,  पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह, एसपी उमाशंकर दास,  श्रीमंदिर प्रशासन मुख्य प्रशासक किशन कुमार,  सभी सेवायतों को धन्यवाद ज्ञापित किया है. मधुसूदन सिंगारी ने कहा कि इस साल रथयात्रा आयोजन को लेकर जिस तरह सुप्रीम कोर्ट में मामला चला, सभी सेवायत, श्रद्धालु शंका में थे, लेकिन भगवान जी ने लीला की और देश के प्रधानमंत्री ने खुद प्रयास किया. केंद्र गृहमंत्री अमित शाह जी खुद गजपति महाराज जी से वार्तालाप करके यहां का स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सहयोगी न्यायाधीशों ने अपनी भावना जिस तरह रखी, इसके चलते रथयात्रा आयोजन संभव हुआ. इन सफलता के लिए जो जो नेता कार्य किए, प्रयासरत रहे, मुख्य न्यायाधीश के साथ अन्य सबको धन्यवाद ज्ञापन करता हूं. भगवान जगन्नाथ जी के हाउस सेवक के हिसाब से महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हूं सबका भला करें. सबको स्वस्थ रखें.

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *