Home / Odisha / ओडिशा में चढ़ने कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, तीन और संक्रमित मिले

ओडिशा में चढ़ने कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, तीन और संक्रमित मिले

  •  राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या आठ तक पहुंची

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ ऊपर की ओर चढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों में तीन नए पॉजिटिव मामलों का पता चला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए राज्य-वार आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में अब सक्रिय कोविड-19 की संख्या गुरुवार को आठ तक पहुंच गई।

ओमीक्रॉन के एक नए उप-संस्करण जेएन.1 के उद्भव के बीच बीते 3 दिसंबर को राज्य में एक मामले का पता चला था। इसके बाद शेष सात संक्रमण पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं।

सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 690 नमूनों का परीक्षण किया गया था। इसमें से 378 आरटीपीसीआर टेस्टिंग की गई है, जिनमें से तीन कोविड-19 के लिए सकारात्मक पाए गए हैं।

सभी सक्रिय मामले हल्के लक्षणों के साथ होम आइसोलेशन में हैं। मेडिकल में एक भी व्यक्ति भर्ती नहीं हैं। इस कारण किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं और घबराने की कोई बात नहीं है। उन्हेंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मिले आंकडों के अनुसार कोरोना में संक्रमित होने वालो में से 92 प्रतिशत होम आईसोलेशन में हैं। को-मोर्बिड वाले मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।

सरकार ने बुजुर्ग लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है। कोरोना के मामले आगामी दिनों में बढेंगे या नहीं बढ़ेंगे, इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। स्थिति पर नजर रखी गई है। यदि बढ़ता भी है, तो इसकी भयावहता कम रहेगी।

उल्लेखनीय है कि भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,742 है। देश में पिछले सप्ताह एक दिन में 752 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देश में अभी तक जेएन.1 के 22 मामले पाए गए हैं।

Share this news

About desk

Check Also

बरी विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के बरी विधानसभा क्षेत्र के बीजद के अनेक नेता व कार्यकर्ता आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *