Home / Odisha / 20वें दिन भी कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ताओं ने 1850 पैकेट भोजन वितरित किया

20वें दिन भी कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ताओं ने 1850 पैकेट भोजन वितरित किया

कटक. कोरोना वायरस के चलते विश्व के आधे से ज्यादा देशों में लाकडाउन चल रहा है, जिसके कारण विश्व की आधी आबादी अपने-अपने घरों में बंद है, जिनमें से 130 करोड़ लोग हमारे अपने भारतवर्ष के हैं. आज 20वें दिन कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ताओं ने 900 पैकेट भात-डालमा एवं 950 पैकेट रोटी-सब्जी शहर की अलग-अलग बस्तियों में कटक नगर निगम एवं दरघा बाजार थाना, बादाम बाड़ी थाना, सीडीए फेज वन थाना, सीडीए फेज टू थाना के सहयोग से दिहाड़ी मजदूर, गरीब परिवार के लोगों में वितरित किया गया. इसमें राजकुमार अग्रवाल सीए मोहम्मदिया बाजार स्थित रॉयल गार्डन वाले ने एक दिन का व्यय भार वहन करने की अनुशंसा प्रदान की है.

इनके साथ-साथ कटक मारवाड़ी समाज उन सभी सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताया है, जिसमें विनोदजी टिबड़ेबाल, मनोहर लाल गुप्ता, दिनेश अग्रवाल अनुगूल, योगेश लाठ, कांता देवी शाह, सुवालाल मिक्सचर वाले पप्पू भाई, कमल अग्रवाल सीडीए, संतलाल राजकुमार अग्रवाल, हरीराम गौरीशंकर अग्रवाल, सरोज अग्रवाल आदि भी शामिल हैं, जिनके आर्थिक सहयोग से कार्यक्रम सुचारु रुप से चल रहा है. साथ ही किशन कुमार मोदी, अध्यक्ष, हेमंत अग्रवाल, सचिव, सुरेश भराला वाला, कोषाध्यक्ष, शरद कुमार सांगानेरिया, सहसचिव, राजकिशोर सिंघानिया, सहकोषाध्यक्ष, रमन कुमार बागड़िया, मुख्य परामर्शदाता एवं मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने श्रमदान दान करने वाले के प्रति भी आभार जताया है.

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *