Home / Odisha / पवित्र पंचुक में एलईडी से होंगे बाबा धवलेश्वर के दर्शन

पवित्र पंचुक में एलईडी से होंगे बाबा धवलेश्वर के दर्शन

  •  भक्तों की नाराजगी के बाद जिला प्रशासन ने लिया बड़ी एलईडी टीवी लगाने का निर्णय

  •  झुला पुल के पास लगायी जायेगी एलईडी, गांजा भोग और अन्य प्रसाद होगी उपलब्ध

भुवनेश्वर। बड़ा ओसा पर लगाये गये प्रतिबंध से भक्तों में व्याप्त गुस्से को देखते प्रशासन ने पवित्र पंचुक के समय बाबा धवलेश्वर के दर्शन के लिए एलईडी टीवी लगाने का निर्णय लिया है। यह टीवी झुला पुल के समीप लगायी जायेगी और यहां भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
कटक के जिलाधिकारी भवानी चइनी ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि कटक जिले में प्रसिद्ध शैव क्षेत्र बाबा धवलेश्वर का मंदिर महानदी के अंदर एक टापु पर स्थित है। पंचुक कार्तिक मास के अंतिम पांच दिन को कहा जाता है।
इस दौरान इस मंदिर में भारी भीड़ होती है। बाबा धवलेश्वर जाने के लिए एक झुला वाला पुल है, लेकिन मोरबी में हुए हादसे को देखते हुए प्रशासन ने इस पुल को मरम्मत करने के नाम पर बंद कर दिया तथा इस पर आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही इस मंदिर के आस-पास धारा 144 लगा दिया है। इस कारण भक्तों में असंतोष है। भक्तों के असंतोष को देखते हुए प्रशासन ने एलईजी के जरिये बाबा धवलेश्वर के दर्शन की व्यवस्था की है।
जिलाधिकारी चइनी आज स्वयं पुल की हालत को देखने पहुंचे। नाव के जरिये इतने अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को ले जाना संभव न होने के कारण प्रशासन ने यहां धारा 144 लगाया है। बताया गया है कि भक्त पुल के पास गांजा भोग और अन्य प्रसाद का लाभ उठा सकते हैं।
कटक के जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

Share this news

About desk

Check Also

बरी विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के बरी विधानसभा क्षेत्र के बीजद के अनेक नेता व कार्यकर्ता आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *