Home / National / अधिकार प्राप्त समूहों से प्रधानमंत्री ने की बैठक, दिए उचित निर्देश

अधिकार प्राप्त समूहों से प्रधानमंत्री ने की बैठक, दिए उचित निर्देश

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना महामारी से जुड़े विभिन्न अधिकार प्राप्त समूहों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की।आर्थिक व समाज कल्याण से जुड़े समूह ने प्रधानमंत्री को पीएम गरीब कल्याण योजना के विस्तार और ‘एक देश एक राशन कार्ड’ पहल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल रहे लाभ पर प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री को बताया गया कि अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के लिए बीमा योजना को अगले छह महीने तक बढ़़ा दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने समूह को यह सुनिश्चित करने को कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज योजना का बिना किसी दिक्कत के लाभ मिले। इसके लिए उन्हें राज्यों के साथ समन्वय बनाकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा लंबित पड़े बीमा दावों के शीघ्र निपटान के लिए कदम उठाने को कहा, ताकि मृतक आश्रितों को समय से लाभ मिल सके।आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक पर बने अधिकार प्राप्त समूह ने महामारी को नियंत्रित करने के दौरान आ रही चुनौतियों पर प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह एक समग्र रणनीति तैयार करें, जिससे निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित हो और आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित ना हो।
निजी क्षेत्र, एनजीओ और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय बनाने से जुड़े अधिकार प्राप्त समूह ने प्रधानमंत्री को सरकारी प्रयासों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से स्वास्थ्य क्षेत्र पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए नागरिक समाज का सहयोग लेने को कहा।इस बात पर चर्चा हुई की गैर सरकारी संस्थाएं मरीज व उनके आश्रितों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच संपर्क संवाद का माध्यम स्थापित करने में मददगार साबित हो सकते हैं। पूर्व सेवा कर्मियों को घरों में रहने वाले लोगों से संवाद के लिए कॉल सेंटर चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

MODI

पिछला दशक ट्रेलर था, अब नई ऊंचाइयों पर जाएगा भारतः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले दशक में हुई प्रगति केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *