Home / National / CYCLONE UPDATE 1-पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के बीच लैंडफाल करेगा चक्रवात अंफान

CYCLONE UPDATE 1-पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के बीच लैंडफाल करेगा चक्रवात अंफान

  • 18 को तटीय ओडिशा के  साथ-साथ कोरापुट, रायगड़ा, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कंधमाल, केन्दुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल जिले में बारिश होने की संभावना

  • 20 की शाम को उत्तरी ओडिशा के तट पर हवा की गति 110 से 120 किमी प्रति घंटा रहेगी

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बना बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान अंफान अतिगंभीर चक्रवाती तूफान का रूप धारण करते हुए 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा व बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच लैंडफाल करेगा. भारतीय मौसम विभाग द्वारा यह पूर्वानुमान लगाया गया है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में अंफान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है. वर्तमान में यह पारादीप से 960 किमी व दीघा से 1110 किमी एवं बांग्लादेश के खेपुपारा से 1230 किमी की दूरी पर स्थित है.

आगामी 24 घंटों में यह अति गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेगा.  आगामी 12 घंटों में यह अपनी गति पथ को बदलते हुए (रिकर्व) करते हुए उत्तर, उत्तर-पूर्व की दिशा में अग्रसर होगा तथा 20 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के दीघा व बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच लैंडपाल करेगा.

इसके प्रभाव से 18 मई को तटीय ओडिशा  के  साथ-साथ कोरापुट, रायगडा, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कंधमाल, केन्दुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल जिले में बारिश होने की संभावना है. 18 मई की शाम से गजपति, गंजाम, पुरी, जगतसिंपुर व केन्द्रापड़ा जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 19 मई को तटीय जिलो में बारिश जारी रहेगी तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, 18 को शाम से तटीय ओडिशा में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 19 मई को यह 75 से 85 किमी प्रति घंटा से चलेगी. 20 की शाम को उत्तरी ओडिशा के तट पर हवा 110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी. समुद्र के अशांत रहने के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

गढ़चिरौली में विस्फोटकों से भरे 6 प्रेशर कुकर और डेटोनेटर नष्ट किए गए

मुंबई। गढ़चिरौली जिले के टीपागढ़ इलाके में सी-60 के एक दस्ते और सीआरपीएफ की क्यूएटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *