Home / National / महिला से फोन पर अशलील बातें करने के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज

महिला से फोन पर अशलील बातें करने के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा की गई काल पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया। पीड़िता बोली जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने दूसरे नंबर से काल करके जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। महिला की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि वह सिविल लाइंस थाने के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के शेरुआ चौराहे पर रहती है। महिला के अनुसार उसके पति की मौत हो चुकी है। उसकी कुछ जमीन डिलारी क्षेत्र के गांव सरकड़ा में है। 30 जून को एक अंजान नंबर से काल आई थी। महिला के अनुसार काल करने वाले ने जमीन बिकवाने की बात कहकर उसे छजलैट आने के लिए कहने लगा। मना करने पर आरोपी ने मोबाइल पर ही अश्लील बातें कीं। जिसके बाद महिला ने मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद आरोपित ने दूसरे नंबर से काल की और परेशान करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि काल करने वाले ने जान से मारने की धमकी भी दी। आशंका जताई जा रही हैं कि आरोपित उसकी जमीन हड़पने के लिए हत्या की साजिश रच रहा है। मामले में एसएसपी ने सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। थाना सिविल लाइंस एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर शनिवार अज्ञात के खिलाफ अश्लीलता और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। फोन नंबर की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।

पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस

Share this news

About admin

Check Also

MODI

पिछला दशक ट्रेलर था, अब नई ऊंचाइयों पर जाएगा भारतः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले दशक में हुई प्रगति केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *