Home / National / ‘मन की बात’ के विषयों पर आधारित प्रदर्शनी देखने पहुंचे प्रधानमंत्री
PM_Modi सीएए

‘मन की बात’ के विषयों पर आधारित प्रदर्शनी देखने पहुंचे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में आयोजित एक दिलचस्प प्रदर्शनी ‘जन शक्ति’ को देखने पहुंचे, जहां ‘मन की बात’ में शामिल विषयों को भारत के शीर्ष कलाकारों की ओर से बनाई गई कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।

‘मन की बात’ में शामिल विषयों जैसे स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, पूर्वोत्तर, नारी शक्ति, योग, आयुर्वेद आदि पर भारत के शीर्ष कलाकारों द्वारा बनाई कलाकृतियों को ‘जन शक्ति’ शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पंडा समेत देश के शीर्ष कलाकारों ने इसमें अपना योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है।”

प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति मंत्रालय ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के मौके पर किया है। इसमें 12 प्रमुख कलाकारों की ओर से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी राजधानी स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में लगाई है।
उल्लेखनीय है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था और हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है। 30 मिनट के कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को प्रसारित की गई थी।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

चोचरू गाला तराउ में आतंकियों के हमले में घायल वीडीजी का एक जवान बलिदान

उधमपुर/बसंतगढ़। जिले की तहसील बसंतगढ़ के चोचरू गाला तराउ क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *