Home / National / पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर के तापमान में आ सकती है थोड़ी कमी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर के तापमान में आ सकती है थोड़ी कमी

नई दिल्ली,दिल्ली एनसीआर में फरवरी के महीने में ही गर्मी बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछले 55 सालों में तीसरा सबसे अधिकतम तापमान रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, इसलिए बुधवार को उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है। पिछले कई दिनों से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मौसम मुख्य रूप से शुष्क था। इसलिए आसमान साफ है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

आतंकवादियों की तलाश में पुंछ के सुरनकोट में तलाशी अभियान पांचवें दिन तेज

पुंछ । भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *