Home / National / आतंकी मक्की को सूचीबद्ध करने के सुरक्षा परिषद के फैसले का भारत ने किया स्वागत

आतंकी मक्की को सूचीबद्ध करने के सुरक्षा परिषद के फैसले का भारत ने किया स्वागत

नई दिल्ली, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल व अल कायदा संबंधित प्रतिबंध समिति द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के फैसले का स्वागत किया है। भारत ने कहा कि इससे क्षेत्र में आतंक के खिलाफ जारी लड़ाई मजबूत होगी।

मक्की लश्कर नेता हाफिज सईद का साला है और आतंकी संगठन के लिए धन जुटाने का काम करता रहा है। उसे सूचीबद्ध करने के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का रूख रखता है। भारत इसी तरह अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने का दबाव बनाता रहेगा।
उन्होंने कहा कि यूएनएससी द्वारा सूचीबद्ध और प्रतिबंधित करने जैसे कदम आतंक के खतरों को रोकने और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे को खत्म करने का प्रभावी हथियार हैं।
उल्लेखनीय है कि मक्की को अमेरिका पहले ने पहले ही आतंकी घोषित कर दिया है। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उसे वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल कर दिया। चीन लंबे समय से पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को आतंकी घोषित करने के मामले में टांग अड़ाता रहा है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

आतंकवादियों की तलाश में पुंछ के सुरनकोट में तलाशी अभियान पांचवें दिन तेज

पुंछ । भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *