Home / National / मिस यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार चंडीगढ़ पहुंची हरनाज संधू, कहा- पंजाब में नशा बड़ी समस्या

मिस यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार चंडीगढ़ पहुंची हरनाज संधू, कहा- पंजाब में नशा बड़ी समस्या

  • आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती थी

  • महिला सशक्तिकरण के लिए करेंगी काम

चंडीगढ़, मिस यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार चंडीगढ़ पहुंची हरनाज संधू ने कहा है कि वह ग्लैमर की दुनिया में नहीं बल्कि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस) बनना चाहती हैं। आईएएस अधिकारी बनकर वह देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। पंजाब में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति पर उन्होंने चिंता जताई।
हरनाज संधू बीती रात चंडीगढ़ पहुंची थीं। आज पत्रकारों से बातचीत से पहले उन्होंने परिवार समेत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाकात की। हरनाज ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं। उनके काम से मैं पहले भी प्रभावित थी और आज जब मैं उनसे मिली तो पंजाब के लिए विभिन्न मुद्दों पर काम करने की प्ररेणा मिली है। उन्हें देखकर पहले एक्टिंग करती थी, लेकिन अब उनकी ही तरह पंजाब के लिए भी काम करना चाहती हूं।

हरनाज संधू ने कहा कि पंजाब में नशे की समस्या बहुत बड़ी है, जिस पर काम करने की जरूरत है। मैं नशे को खत्म करने के लिए जो कर सकूंगी वह करूंगी। इसी के साथ मैं पंजाब में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करूंगी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

गढ़चिरौली में विस्फोटकों से भरे 6 प्रेशर कुकर और डेटोनेटर नष्ट किए गए

मुंबई। गढ़चिरौली जिले के टीपागढ़ इलाके में सी-60 के एक दस्ते और सीआरपीएफ की क्यूएटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *