Home / BUSINESS / ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत से एशियाई बाजार भी टूटे

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत से एशियाई बाजार भी टूटे

नई दिल्ली। कंपनियों के कमजोर नतीजे, क्रूड की कीमत में हुई बढ़ोतरी और बॉन्ड यील्ड में तेजी के संकेत की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान एक बार फिर दबाव की स्थिति बनती नजर आई। वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, पिछले सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। वहीं, एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है।

बुधवार के कारोबार के दौरान दिग्गज अमेरिकी कंपनियां के कमजोर नतीजों की वजह से वॉल स्ट्रीट पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करता रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,186.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 318.65 अंक यानी 2.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,821.22 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 0.25 प्रतिशत टूट कर 32,955.60 में अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,414.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,915.07 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,892.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा दबाव की स्थिति बनी नजर आ रही है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 116.50 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,963 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,063.22 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 603.71 अंक यानी 1.97 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 30,666.21 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 255.31 अंक यानी 1.59 प्रतिशत टूट कर 16,103.58 अंक के स्तर तक गिर गया है। कोस्पी इंडेक्स में भी आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 2.32 प्रतिशत लुढ़क कर 2,309.59 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी 108.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत फिसल कर 6,725.47 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,991.97 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.99 प्रतिशत टूट कर 1,387.96 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,965.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Share this news

About admin

Check Also

अडाणी पोर्ट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 2,014 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *