Home / BUSINESS / सर्राफा बाजार: 55 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी 68 हजार के पार

सर्राफा बाजार: 55 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी 68 हजार के पार

नई दिल्ली, साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख नजर आया। सोने ने आज एक बार फिर छलांग लगाई और 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के काफी करीब पहुंच गया। चांदी ने भी नरमी का रास्ता छोड़ कर आज तेजी का रास्ता अपना लिया।

घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में अलग-अलग श्रेणियों में 314 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 166 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर चांदी भी आज 680 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल कर 68 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया। गुरुवार को सोना का आखिरी बंद भाव 54,651 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज इसकी कीमत 314 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई।
साल के आखिरी कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में आई तेजी के आधार पर मार्केट एक्सपर्ट्स सोने के एक बार फिर ऑल टाइम हाई तक पहुंचने की संभावना जताने लगे हैं। कीमत में धीरे-धीरे हो रही इस बढ़ोतरी के बावजूद सोना अभी भी अपने सर्वोच्च स्तर से अभी भी करीब 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पीछे चल रहा है। सोना का अभी तक का सर्वोच्च स्तर 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 314 रुपये की बढ़त के साथ चढ़ कर 54,935 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 282 रुपये की तेजी के साथ 54,715 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 261 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 50,321 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 213 रुपये तेज होकर 41,201 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 166 रुपये मजबूत होकर 32,137 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में आई तेजी को चांदी की ओर से भी पूरा सपोर्ट मिला। चांदी की कीमत ने आज गिरावट का रास्ता छोड़कर तेजी का रास्ता पकड़ लिया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 680 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आ गया। इस उछाल के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज 68 हजार के स्तर को पार करके 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।
मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का मानना है कि वैश्विक स्तर पर गोल्ड मार्केट में सोने के पक्ष में माहौल बना है। खासकर, डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों का सोने के प्रति आकर्षण बढ़ा है। अभी ग्लोबल लेवल पर जैसी कारोबारी परिस्थितियां बनती दिख रही हैं, उसके आधार पर इस बात की उम्मीद है कि सोने की कीमत में मजबूती का ट्रेंड बना रहा सकता है। इसके बावजूद अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी करने का फैसला लेता है, तो इससे सोने पर भी दबाव बढ़ जाएगा। इसलिए फिलहाल छोटे निवेशकों को सतर्क रहते हुए सोने के भाव में गिरावट आने इंतजार करना चाहिए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

सेबी का अडाणी समूह की छह कंपनियों को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अडाणी समूह की कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *