रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष अमित जाेगी ने ट्विट कर जानकारी दी कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति की अनुशंसा से 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। जोगी ने सभी उम्मीदवारों के प्रचंड जीत के लिए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
