भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। आप का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भोपाल में निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में आप के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल, भोपाल लोकसभा के उपाध्यक्ष इशाक खान और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शंभूदयाल मालवीय शामिल थे।
आप के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और इस बीच दिवाली, भाईदूज और छठ महापर्व भी है। प्रदेश के 3.5 लाख कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है। ऐसे में इन कर्मचारियों के बिना उनके परिवारवालों का त्योहार अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव की तारीख 2 दिन बढ़ाई जा चुकी है और ऐसा मध्य प्रदेश में करने का आयोग विचार करे।