नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) भारतीय बाजार में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की तैयारी में है। कंपनी ने आईपीओ के लिए शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा करा दिया है। एचएमआईएल के आईपीओ को अगर सेबी की मंजूरी मिल जाती है, तो यह भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम होगा। कहा जा रहा है कि यह दो साल पहले आए एलआईसी के 21 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को भी पीछे छोड़ देगा।
उल्लेखनीय है कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) हुंडई मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसका मुख्यालय दक्षिण कोरिया में स्थित है। ये भारत में तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
