कोलकाता, कोलकाता में आयोजित सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्योग समारोह का आयोजन किया गया। विभाग के प्रमुख सचिव राजेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित एमएसएमई सम्मान समारोह में जनपद बाराबंकी की एमएसएमई इकाई गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक अंजली सिंह को उत्तर प्रदेश में श्रेष्ठ उद्यमी सम्मान से सम्मानित किया गया। टैली सॉल्यूशंस बैंगलोर, डीबीएस बैंक, वेस्ट बंगाल कनफेडरेशन ऑफ ट्रेड एसोसिएशन एवं पश्चिम बंगाल सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान सभा में पश्चिम बंगाल के तमाम उद्यमी एवं उद्योग बंधु आदि उपस्थित रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि एमएसएमई उद्यम ही सबसे अधिक रोजगार प्रदाता क्षेत्र है। एक छोटी सी इकाई भी अनेक लोगों को रोजगार प्रदान करती है। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट डी.बी एस बैंक शिल्पी मेहता , प्रतिम घोष, अजय चौधरी (प्रबंध निदेशक मनाफुली ग्रुप), सीए सुयश तुलसियान, बी. के संचेती आदि ने गणपति एग्री की प्रशंसा कर कहा की कम समय में अच्छी उन्नति करने वाली उत्तर प्रदेश की पहली यूनिट गणपति है। इसने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने अच्छे कार्यों से अपना परचम लहराया है।
साभार -हिस