जून में औद्योगिक उत्पादन (IIP) घटकर 3.2 पर्सेंट हो गया। 12 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह पिछले 5 महीने का निचला स्तर है। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 5.9 पर्सेंट था। औद्योगिक उत्पादन को लेकर औसत अनुमान 4.8 पर्सेंट था। मनीकंट्रोल के पोल में यह आंकड़ा 4% से 6% के बीच रहने का अनुमान जताया था। यह अनुमान 9 अगस्त को पेश किया गया था