-
असीमित निकासी की सुविधा के साथ गारंटीशुदा लाभ
मुंबई – आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) की जीवन बीमा सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (एबीएसएलआई) ने आज अपने नए प्लान एबीएसएलआई एश्योर्ड फ्लेक्सी सेविंग्स प्लान को लॉन्च करने का ऐलान किया. यह प्लान पूरी तरह से गारंटीशुदा लाभ प्रदान करता है और पॉलिसीधारकों को उनकी पॉलिसी से असीमित निकासी की सुविधा देकर उन्हें अपनी रकम तक इंस्टेंट एक्सेस की
सुविधा देता है। असीमित निकासी की सुविधा बीमा बाजार में पहले कभी नहीं देखी गई है और इस लिहाज से यह प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध दूसरे तमाम प्रोडक्ट्स से अलग ठहरता है। जीवन कवर के अलावा, इस प्लान का टार्गेट भविष्य से संबंधित उद्देश्यों के लिए प्रोविजन करने के लिहाज से गारंटीशुदा लाभ प्रदान करना है। साथ ही, ग्राहकों को लिक्विडिटी प्रदान करते हुए उन्हें ओर मजबूत बनाना है, ताकि वे छोटी अवधि के अपने लक्ष्यों को और धन संबंधी अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें। इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ कमलेश राव ने कहा कि मुश्किल और अभूतपूर्व समय के दौरान, अधिकांश लोग अपनी लिक्विडिटी के प्रोविजन को बढ़ाते हुए जोखिम में घिर जाते हैं। इसकी वजह से ज्यादातर ग्राहक पारंपरिक दृष्टिकोण को अपनाते हैं और इस तरह उन्हें अपनी मेहनत की कमाई को बचाने और बढ़ाने के सीमित विकल्प ही
मिल पाते हैं। इसीलिए एबीएसएलआई के एश्योर्ड फ्लेक्सी सेविंग्स प्लान को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जब कभी जरूरत हो, निकासी या लिक्विडिटी की फ्लेक्सिबिलिटी भी हो और लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न का लाभ भी जरूर मिले। इस प्लान में लाइफ कवर के साथ लिक्विडिटी और टैक्स फ्री रिटर्न की गारंटी के कारण ग्राहक अपने वित्तीय लक्ष्यों को बड़ी आासानी से पूरा कर सकते हैं।