Home / Uncategorized / शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स ने निचले स्तर से लगाई 1557 अंकों की छलांग, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स ने निचले स्तर से लगाई 1557 अंकों की छलांग, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली,  लगातार पांच कारोबारी दिन तक जबरदस्त गिरावट का सामना करने के बाद आज छठे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने न केवल शानदार रिकवरी की बल्कि मजबूती के साथ कारोबार का अंत करके निवेशकों के चेहरे की खुशियां भी लौटा दी। बाजार में आज हुई जोरदार लिवाली के कारण सेंसेक्स 1 हजार से ज्यादा अंक गिरने के बावजूद आखिरी वक्त में 366.64 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

पिछले सप्ताह मंगलवार से ही शेयर बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ था। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण पिछले सप्ताह के लगातार चार कारोबारी दिन के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार में आज भी शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार बिकवाली के कारण तेज गिरावट हुई। थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद लिवालों ने चौतरफा लिवाली करके शेयर बाजार को निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी में मदद की। इस रिकवरी की बदौलत सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 1,557.30 अंक और निफ्टी अपने निचले स्तर से 472.35 अंक तक की उछाल लगाने में सफल रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 332.88 अंक की कमजोरी के साथ 57,158.63 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही जोरदार बिकवाली होने की वजह से शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स 1,081.88 अंक गिरकर 56,409.63 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला और शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई।

खरीदारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने न केवल नुकसान की भरपाई की, बल्कि 135.44 अंक की मजबूती के साथ 57,626.95 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ने आज के निचले स्तर से 1,217.32 अंक की रिकवरी कर ली। हालांकि 10 बजे के बाद एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली की शुरुआत हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा नीचे लुढ़क गया।

शेयर बाजार में दोपहर करीब 11 बजे तक बिकवाली का दबाव बना रहा लेकिन इसके बाद खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए। इसके साथ ही सेंसेक्स ने भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने का सफर शुरू कर दिया। सेंसेक्स की ये तेजी आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले यानी 3:15 बजे तक जारी रही। इस समय तक सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 1,557.30 अंक की रिकवरी करके 475.42 अंक की तेजी के साथ 57,966.93 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से सेंसेक्स के स्तर में मामूली गिरावट आई। इसकी वजह से इस सूचकांक ने 366.64 अंक की मजबूती के साथ 57,858.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 147.55 अंक का गोता लगाकर 17001.55 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही हुई जोरदार बिकवाली के कारण कुछ ही मिनट में निफ्टी 312.30 अंक गिरकर 16,836.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर खरीदारों के एक्टिव होने के कारण शुरू हुई चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक सुबह 10 बजे आज के निचले स्तर से 364.65 अंक की रिकवरी करके 52.35 अंक की मजबूती के साथ 17,201.45 अंक तक पहुंच गया।

इस शानदार रिकवरी के बाद निफ्टी इस स्तर पर टिक नहीं सका और बिकवाली के दबाव में एक बार फिर फिसल कर लाल निशान में पहुंच गया। निफ्टी की ये गिरावट दोपहर 11 बजे तक जारी रही, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में लिवाल पूरे दमखम के साथ एक्टिव हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। शेयर बाजार में खरीदारी का ये दौर 3 बजे के बाद तक जारी रहा। लिवाली के इस सपोर्ट से निफ्टी आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 160.05 अंक की तेजी के साथ 17,309.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण इस सूचकांक में भी थोड़ी कमजोरी आई, जिसकी वजह से निफ्टी 128.85 अंक की मजबूती के साथ 17,227.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करके हरे निशान में बंद हुए। वहीं 18 शेयर नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर मुनाफा कमाकर के हरे निशान में बंद हुए, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2.33 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। सोमवार को बाजार में आई जोरदार गिरावट के कारण मार्केट कैप 260.44 लाख करोड़ रुपये हो गया था, जो आज बढ़कर 262.77 लाख करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गज शेयरों में मारुति सुजुकी 6.83 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 6.76 प्रतिशत, एसबीआई 4.15 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.88 प्रतिशत और यूपीएल 3.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। इसके विपरीत विप्रो 1.75 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.13 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.10 प्रतिशत, इंफोसिस 0.84 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *