Home / Uncategorized / महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा

नई दिल्ली – महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से की गई सिफारिश को मंजूर कर लिया तथा संविधान के अनुच्छेद-356 के अंतर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। महाराष्ट्र में अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शासन-प्रशासन की बागडोर संभालेंगे। हालांकि विपक्षी दलों ने इस फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महाराष्ट्र में हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे गत 24 अक्टूबर को आने के बावजूद लोकप्रिय सरकार का गठन नहीं हो पाया था। देवेन्द्र फड़णवीस के पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे। राज्यपाल कोश्यारी ने आज दोपहर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी। महाराष्ट्र राजभवन के अनुसार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस बात से संतुष्ट थे कि राज्य सरकार संविधान के अनुसार कामकाज चलाने की स्थिति में नहीं थी, इसलिए उन्होंने संविधान के अनुच्छेद-356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन लगाने संबंधी अपनी रिपोर्ट भेजी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी ऐसा ही बयान देते हुए कहा कि राज्यपाल का मत था कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरे हुए 15 दिन बीत गए हैं और कोई भी दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए राष्ट्रपति शासन एक बेहतर विकल्प है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के चुनावों में भाजपा-शिवसेना के चुनावपूर्ण गठबंधन को 288 सदस्यीय सदन में स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर शिवसेना ने अपने सहयोगी दल से किनारा कर लिया था। राज्यपाल ने 105 सदस्यीय भाजपा को सबसे पहले सरकार बनाने का निमंत्रण दिया जिसे भाजपा ने अस्वीकार कर दिया। बाद में दूसरे सबसे बड़े दल शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस जैसे संभावित सहयोगी दलों की ओर से समर्थन का पत्र हासिल नहीं कर पाई। राज्यपाल ने तीसरी कोशिश में गत सोमवार शाम तीसरे सबसे बड़े दल एनसीपी को न्यौता दिया और उसे 24 घंटे के अंदर बहुमत साबित करने का अवसर दिया। एनसीपी की ओर से आज पूर्वाह्न राज्यपाल को पत्र भेजा गया कि उसे कुछ और समय दिया जाए। पत्र मिलने के बाद राज्यपाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करने का फैसला किया और इस संबंध में केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेज दी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी और अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी। राजनीतिक दलों को सरकार गठन के बारे में किसी सहमति पर पहुंचने के लिए अब पर्याप्त समय मिल गया है। आने वाले दिनों में राजनीतिक दल विश्वसनीय आकंड़ों के साथ राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश करते हैं तो महाराष्ट्र में लोकप्रिय सरकार का गठन संभव है। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे संविधान विरोधी बताया है। इन दलों के अनुसार राज्यपाल ने संविधान के प्रावधानों और नियमों तथा सुप्रीम कोर्ट के एसआर बोम्मई फैसले को ध्यान में नहीं रखा। गैर भाजपा दलों को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन लागू करने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई गई हैं। एसआर बोम्मई के निर्णय में व्यक्त संवैधानिक मानदंडों का इसमें गंभीर उल्लंघन किया गया है। साथ ही पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे पहले बड़े गठबंधन भाजपा-शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए था। इसके स्थान पर सबसे बड़ी भाजपा को आमंत्रित किया गया। वहीं दूसरे चरण में दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को आमंत्रित किया जाना चाहिए था, वह नहीं किया गया। वहीं पूरी प्रक्रिया में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। कांग्रेस ने कहा कि राज्यपाल ने मनमाने ढंग से समय का आवंटन किया है। भाजपा को 48 घंटे, शिवसेना को 24 घंटे और एनसीपी को 24 घंटे भी नहीं दिए गए और राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। यह बेईमानी और राजनीति से भरा निर्णय है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने का उपयोग अनुचित तरीके से बहुमत जुटाने के लिए करेगी। उन्होंने इस फैसले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। राज्य में जिस समय राष्ट्रपति शासन आसन्न दिखाई दे रहा था उसी समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुंबई पहुंचे जहां उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ सरकार गठन के बारे में मंत्रणा की। महाराष्ट्र में सरकार गठन का मामला अब देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में आज अवकाश रहा लेकिन शिवसेना की ओर से दो याचिकाएं न्यायालय की रजिस्ट्री में दाखिल की गई हैं। पहली याचिका में कहा गया है कि पार्टी को सरकार बनाने के दावा सिद्ध करने के लिए राज्यपाल ने पर्याप्त समय नहीं दिया। यह याचिका राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के कारण निष्प्रभावी हो गई है। दूसरी याचिका में राज्य में राष्ट्रपति शासल लागू किए जाने के फैसले को चुनौती दी गई है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जाजपुर में वृद्धावस्था पेंशन योजना में 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी उजागर

अयोग्य व्यक्तियों को योजना में शामिल कर किया गया फर्जीवाड़ा ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *