जयपुर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में सोमवार को खेले गए 33वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए गुजरात जाएंट्स को 40-37 से हरा दिया। यह हरियाणा की पांच मैचों में तीसरी जीत है, जबकि गुजरात को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
हरियाणा की ओर से शिवम पटारे ने 12 अंक लेकर सर्वाधिक स्कोर किया। कप्तान जयदीप ने डिफेंस में दम दिखाते हुए हाई-5 (6 अंक) पूरा किया, जबकि राहुल सेतपाल ने 3 अंक जुटाए। विनय ने भी 8 अंक लेकर अहम भूमिका निभाई।
गुजरात की ओर से एच.एस. राकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक बटोरे और हिमांशु सिंह ने 6 अंक जोड़े, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।
शुरुआती मिनटों में पीछे चलने के बावजूद हरियाणा ने लगातार सुपर टैकल कर मैच में वापसी की और हाफ टाइम तक 25-20 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में गुजरात ने राकेश की रेडिंग से वापसी की और स्कोर 33-33 से बराबर कर लिया।
निर्णायक पलों में हरियाणा के डिफेंडरों ने दबदबा बनाया। जयदीप ने पांचवां सुपर टैकल कर मैच का रुख हरियाणा की ओर मोड़ दिया। अंतिम मिनटों में शिवम की डू-ऑर-डाई रेड ने जीत सुनिश्चित कर दी और हरियाणा ने तीन अंकों के अंतर से रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।
साभार – हिस